राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मोहल्ला नई बाजार छपरा 75 साल की एक बुजुर्ग महिला बनी हासमा उर्फ मुन्नी बेगम ने 30 रोजा मुकम्मल तौर पर पूरा किया और देश के लिए दुआ किया एवं रमज़ान की इबादतों का तोहफ़ा “ईद” की आप सभी को पुरख्लूस मोबारकबाद। उन्होंने अल्लाह रमज़ान की इबादतों के सदके और ईद की बरकतों के एवज़ हमारे मुल्क हिंदुस्तान के हालात अच्छे कर दे की दुआ भी की। आमीन ख़ुद भी महफूज़ रहें और दूसरों का भी ख़्याल रखें। अल्लाह की रहमत से यह मुश्किल वक़्त भी जल्द से जल्द गुज़र जाएगा और अगले साल हम सब पहले की तरह गले मिलते हुए ईद मनाएंगे। बनी हासमा उर्फ मुन्नी बेगम ने जिले के सभी को आपसी भाईचारे के साथ ईद की मुबारकवाद दी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन