राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत दिघवारा के कई वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से नगर प्रशासन द्वारा अब नगर क्षेत्रों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है वहीं वार्डों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।पिछले एक सप्ताह से नगर के मुख्य बाजार समेत अन्य वार्डों में भी सैनिटाइजेशन का काम होने से अब संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका कम हो गई है। नगर के चकनूर मुहल्ले में प्राथमिकता के आधार पर सैनिटाइजेशन का काम करवाया गया है। इस वार्ड में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है लिहाजा सैनिटाइज करने वाले कर्मियों ने मुहल्ले के विभिन्न रास्तों व गलियों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया है। इसके अलावे सार्वजनिक कार्यालयों व मुख्य बाजार में भी हर दिन सैनिटाइजेशन का काम जारी है।स्टेशन परिसर, थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय के अलावे विभिन्न जगहों पर हर दिन कर्मियों द्वारा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमति जया व जेई रवि रंजन गिरि ने बताया कि पिछले कई दिनों से सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। उधर कई वार्डों में भी वार्ड पार्षदों की पहल पर मुहल्ले को सैनिटाइज कराया गया है।चकनूर के दर्जनों लोगों ने प्रशासन से इस मुहल्ले में भी वैक्सीन लगवाने का शिविर आयोजित करने की मांग की है ताकि बुजुर्ग लोग घर के बगल में ही जाकर आसानी से वैक्सीन ले सके।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन