पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक/ इसुआपुर (सारण)। सीएचसी इसुआपुर के दिवंगत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के सिंह की तेरहवीं पर शनिवार को उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मौजूद महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने डॉ बी के सिंह के असामयिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही कहा कि डॉ वीरेंद्र बाबू सही मायने में धरती के भगवान तथा गरीबों के मसीहा थे। वे चौबीसों घंटे चिकित्सीय सेवा के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगे रहते थे। वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सह स्थानीय जिला पार्षद प्रियंका सिंह ने डॉक्टर साहब के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि वे मेरे आदर्श अभिभावक भी थे। इस मौके पर सीएचसी इसुआपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर प्रसाद, डॉ रवि रंजन, डॉ आलोक कुमार सिन्हा, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ आर एन तिवारी, डॉ विवेक सिंह, डॉ पंकज, डॉ अशोक, डॉ बिजन सिंह, डॉ प्रमोद सिंह,रमाशंकर मिश्र सांडिल्य,शिक्षक नेता अरुण सिंह, बद्रीनारायण सिंह, विद्यासागर पांडेय, शंभू नाथ दिवेदी, प्रबोध कुमार सिंह, धीरज सिंह, राकेश सिंह मुन्ना समेत सैकड़ों चिकित्सक व गणमान्य लोगों ने दिवंगत चिकित्सक के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं शोक संतप्त दिवंगत चिकित्सक की पत्नी पूर्व जिला पार्षद मंजू देवी , पुत्र सीएचसी इसुआपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार सिंह, डॉ प्रतीक कुमार सिंह, पुत्रवधू डॉ श्वेता सिंह, डॉक्टर निमिषा सिंह, पुत्री डॉ पायल, दामाद डॉक्टर शैलेश कुमार सिंह व अन्य परिजनों का ढाढस बंधाया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा