राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। पूरे बिहार में इस समय लॉकडाउन लगे होने के बाद भी छपरा के लोग बेवजह सड़क पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर अब पुलिस प्रशासन भी सख्त दिख रही है। रविवार को सड़क पर मटरगस्ती करने वाले के विरुद्ध खैरा पुलिस एक्शन में दिखी। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ कृष्णा चौक सड़क पर उतर बिना किसी वैध कारण के सड़क पर निकलने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया। रविवार को कुल दो हजार रुपये से अधिक की राजस्व की वसूली भी की गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में बिना किसी ठोस कारण के सड़क पर निकलने वाले लोगों के बिरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जहां सघन जांच के बाइक चालकों से भी लाइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजातों की जांच करने के साथ ही उनसे घर से निकलने का कारण भी पूछा गया। वहीं संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ आर्थिक डंड भी लगाया जा रहा है। साथ ही मुख्य बाजारों में अवैध रूप से दुकान खोलने वाले एवं भीड़-भाड़ एकत्रित करने वालों को चिन्हित कर कारवाई भी की जा रही है। चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, ए एस आई आफताब आलम, जवान राजेन्द्र कुमार सिंह, जवान रोहित कुमार सिंह, जवान सुमन्त कुमार सिंह, ग्रिजेश कुमार, रजनीश कुमार, बी एच जी रविन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र पंडित, विक्रमा प्रासाद सहित पुलिस बल के जवान शामिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा