राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पप्पू यादव को जब से 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया है तब से उनकी पत्नी रंजीत रंजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रही हैं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि बीजेपी को राजनीति-राजनीति खेलना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने अपने पति की तबीयत और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भेजे जाने पर भी सवाल उठाए हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि 32 साल पुराने फर्जी मामले में पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 15 घंटे पटना में रखा गया फिर मधेपुरा ले गए। इसके बाद वीरपुर से दरंभगा के अस्पताल लाए हैं। इस अस्पताल में रोजाना कोविड की वजह से 25-25 लाशें निकलती हैं। बगल में सुअर हैं। रूम के पीछे नाला और गटर है। ऐसे में आप बोल रहे हैं कि उनके इलाज की उचित व्यवस्था है।
रंजीत रंजन ने कहा मैं कमजोर नहीं हूं। आप राजनीति के लिए किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं। पप्पू यादव को जिस तरह से अस्पतालों में घुमाया जा रहा है उनका कोरोना संक्रमित होना बहुत आसान है। मोदी साहब, नीतीश बाबू, आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि ये लड़ाई राजनीति की नहीं है। ये मानवता की लड़ाई है। आप सिस्टम को ठीक करिए।
More Stories
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली
गड़खा में भारत बंद के समर्थन में एआईएसएफ, बहुजन दलित एकता, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों ने सड़क पर उतरकर किया उग्र प्रदर्शन