राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)।ससुराल पक्ष की ओर से फोन पर बार-बार धमकी देने के बाद एक युवक ने आत्महत्या कोशिश की। बड़हिया थाने की पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया। जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के बड़हिया थाना इलाके के गंगासराय निवासी अनिल सिंह के पुत्र सौरभ कुमार ने शुक्रवार को बड़हिया थाने में ससुराल पक्ष के सास, साला व साली के खिलाफ आवेदन दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले महीने 24 अप्रैल को पत्नी और 4 वर्षीय बेटी को ये सभी मायके लेकर चले गए। इसके बाद फोन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाते हैं।
पीड़ित सौरभ ने बताया कि उनकी शादी नवादा जिला निवासी विजेता सिंह के साथ वर्ष 2016 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। ससुराल वाले सपरिवार पटना के पत्रकार नगर थाना इलाके के एसबीआई कॉलोनी में रह रहे हैं। इनका कहना है कि ये जब भी अपनी पत्नी से बात करने का प्रयास करते हैं, ससुराल के लोग पत्नी से बात नहीं करने देते हैं। ससुराल के लोगों से परेशान होकर शुक्रवार को सौरभ गांव के सामने रेलवे लाइन की ओर ट्रेन से कटने जा रहा था। इसकी सूचना जब बड़हिया थाना अध्यक्ष डीके पांडे को मिली तो, तुरंत उसे थाने लेकर आये। इस मामले में पीड़ित ने बड़हिया थाना और एसएसपी पटना को ससुराल के लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर पुलिस ने आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल