राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल चौराहे पर पीने के पानी खरीदने के दौरान दुकान पर वर्चस्व की लड़ाई में जमकर मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान मशरक तख्त टोला गांव निवासी मनु तिवारी के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी और शिव शंकर प्रसाद रस्तोगी के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार रस्तोगी के रूप में हुई। मामले में घायलों ने बताया कि पहले से ही वर्चस्व की लड़ाई चल रही है उसी में घेड़कर मारपीट की गई जिसमें घायल हो गए हैं मामले में मौके पर थाना पुलिस ने पहुंच मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया वही मामले में आवेदन दिया गया जिसमें आधा दर्जन लोग मारपीट में आरोपित किए गए हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी