राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा तथा चोर समझकर जमकर धुनाई भी किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कई बार फोन कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी परंतु पुलिस आने से इनकार करते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ मुखिया का मामला बताया। जिस कारण ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गई घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को होने के बाद तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि में करीब 8:00 बजे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।इसकी सूचना ग्रामीणों ने गड़खा थाना अध्यक्ष अमितेश कुमार को दिया लेकिन मौके पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी सूचना देने के बाद भी 2 घंटे तक नहीं पहुंचे।जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था।ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टि से मामला चोरी का लग रहा था तो दूसरे दृष्टि से प्रेम प्रसंग का मामला बताया जाता था। सबसे बड़ी बात है कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना देने के बाद भी मौके पर पुलिस क्यों नहीं पहुंची इस तरह की रवैया सारण पुलिस का कब तक चलेगी। साथ ही ग्रामीणों ने बताया थाने के सरकारी मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया। लेकिन थाने की कोई पुलिस पदाधिकारी द्वारा कॉल नहीं रिसीव किया गया।बाद में थाने से ग्रामीण के मोबाइल पर कॉल गया।जिसमें कहा गया कि मुखिया व सरपंच को बुलाकर मामला समझ लीजिए।जिसके बाद ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और ग्रामीण कहने लगे कि इससे स्पष्ट होता है की पुलिस की मिलीभगत है।जिसके कारण अपराध करने वाले व्यक्ति को पुलिस का आरक्षण मिल रहा है।इस लिए खुलेआम अपराधी अपराध कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं । वही इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इंकार किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा