राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा।कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करके प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर अपना दुकान चला रहे दुकानदारों को पड़ा महंगा। बुधवार को नगरा बीडीओ श्रीनिवास, खैरा थानाध्ययक्ष विकास कुमार सिंह,नगरा ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह, ग्रामीण पुलिस शत्रुधन राय नित्यनाद सिंह सहित अन्य पुलिस ने दल के साथ पहुँचकर छापेमारी कर तीन दुकानों को शील कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के खैरा भट्ठी स्थित गणेश मार्ट एवं जीन्स सेंटर तथा नगरा ओपी थाना क्षेत्र के लिबास मार्ट तथा मनोज वस्त्रालय के संचालक बराबर प्रशासन के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेलते हुए अपना कपड़ा का दुकान चला रहे थे। जिसके कारण उनके कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया। इस दुकान की कहानी ताला बंद पल्ला खुली की थी। बाहर से दुकान खोल कर ग्राहक को अंदर कर लिया जाता था। प्रशासन इनलोगो इस हरकत के कारण दुकानों पर पैनी नजर रखी हुई थी। कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार कपड़े की दुकान नहीं खोलनी है उसके बाद भी उक्त दुकानदार द्वारा कपड़े बेचा जा रहा था।प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बाद भी दुकानदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा था इसलिए प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया। उक्त दुकानदार गणेश साह, मनोज कुमार, मुकेश प्रसाद बताया जाता है। वहीं इस सबंध में नगरा बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि हर हाल में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दुकानदार ने इसका उलंघन किया है इसलिए दुकान सील किया गया है आगे भी उलंघन करने वालो पर करवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा