प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ आर पी बबलू ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करने के साथ ही कहा कि शिक्षकों , छात्रों एवं कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखा जाएगा । बताते चलें कि सोमवार के दिन जेपीयू के नए कुलसचिव डॉ आर पी बबलू ने अपना पदभार ग्रहण किया उनको पहले के कुल सचिव कर्नल श्यामानंद जाने विधिवत कुर्सी पर ले जाकर के बैठाते हुए माला पहनाया तथा शुभकामनाए दी। कुर्सी पर बैठते के साथ ही नए कुलसचिव डॉ आर पी बबलू ने कहा कि विश्व विद्यालय में शिक्षकों , कर्मचारियों एवं छात्रों के हितों का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मैं बहुत दिन से इस विश्वविद्यालय में पढ़ाते आया हूं तथा इसके पहले भी मुझे कुलसचिव के पद का प्रभार मिला हुआ था। इसलिए मैं विश्वविद्यालय की सभी चीजों से अवगत हूं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय छात्रों के नामांकन में बहुत बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तथा बहुत से छात्र नामांकन से वंचित रह जा रहे हैं। उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है इसके लिए राजभवन के निर्देशानुसार विधिसम्मत तरीके से नए महाविद्यालयों को भी खोलने का प्रयास किया जाएगा। जो भी होगा राजभवन के विधि संगत निर्णय के अनुसार ही किया जाएगा । उन्होंने राजभवन एवं महामहिम को भी धन्यवाद किया कि वे हमारे ऊपर विश्वास करते हुए मुझे जिम्मेदारी है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही जेपीयू के पदाधिकारियों , अतिथि शिक्षक संघ एवं कर्मचारियों ने बुके देकर नए कुलसचिव को सम्मानित किया एवं माला पहना कर स्वागत किया। उसके बाद सीनेट हॉल में जाकर कुलसचिव ने जयप्रकाश नारायण की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी मिलजुल कर विश्वविद्यालय में उत्पन्न हो रही समस्याओं का समाधान करेंगे तथा छात्र पदाधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारियों के हितों का ख्याल किया जाएगा । जो भी कार्य होगा न्याय संगत तरीके से किया जाएगा। डॉक्टर बबलू ने यह भी कहा कि हमारा दरवाजा सभी के लिए हर समय खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि उचित जो भी कार्य होगा मैं बेहिचक करूंगा। उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलसचिव कर्नल श्यामानन्द झा, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी , कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा