पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में मृत का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को देख मृतक की पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। आपको बता दें कि रविवार की शाम मोटरसाइकिल सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक की पहचान बली बिशुनपुरा गांव निवासी स्व दीना नाथ राय का 30 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राय के रूप में हुई। मामला है कि रविन्द्र राय मोटरसाइकिल से धरमासती बाजार पर बहन की शादी का सामान खरीदने गये थे वही से वापस घर जा रहें थें कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।वही दूसरा मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के घर 24 मई सोमवार को बहन की शादी थी। परिजनों पर पड़े दुखो के पहाड़ को देख गांव वालों ने बहन की शादी दुमदुमा मंदिर में कराया। मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी और तीन छोटे बच्चे प्रियांशु कुमार 8 वर्ष, हिमांशु कुमार 6 वर्ष, सुधांशु कुमार 3 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हैं। मृतक पेंटिंग का काम करता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा