पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार में सोमवार को संभावित बाढ़ की तैयारी के मद्देनजर वरीय उप समाहर्ता कमला कांत त्रिवेदी की अध्यक्षता में शिक्षकों की एक बैठक संपन्न हुई। मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा मौजूद रहे। बैठक में बाढ़ के मद्देनजर आपदा पीड़ित परिवारों को ससमय अनुग्रहित राहत राशि (जीआर) का भुगतान बैंक खातों में किया जाए इसके लिए जीआर सूची की समीक्षा करने हेतु शिक्षकों को निर्देशित किया गया।सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया की 2020 में आए हुए बाढ़ के दौरान 2017 के सूची के अनुसार पीड़ित परिवारों को जीआर की राशि प्रदान किया गया है। इस सूची में कुछ लाभार्थियों का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, गड़बड़ हो गया है या कुछ लाभार्थी की मृत्यु हो गई है। इन सभी बिंदुओं को चिन्हित करते हुए उसमें सुधार किया जाना है। इसके लिए वार्ड वार शिक्षकों और विकास मित्रों को लगाकर जल्द से जल्द आधार संख्या की प्रविष्टि, डेड अकाउंट की जगह दूसरे अकाउंट की प्रविष्टि, मोबाइल नंबर, एक ही परिवार में एक से अधिक लोगों के नाम होने पर उसे हटाने समेत अन्य कार्य संपादित करने के लिए शिक्षकों को लगाया जा रहा है। बैठक में सभी विद्यालय के प्रधान व बीएलओ मुकुल कुमार सिंह,संजय कुशवाहा, बब्लू सिंह समेत दर्जनों उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा