- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी क्षेत्र में करवा रहे है लाभुकों को प्रचार रथ से जागरूक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। लॉक डाउन के दौरान पीडीएस लाभुकों को मई महीने का राशन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट 05 किलोग्राम अतिरिक्त राशन का भी बितरण किया जाएगा। दोनों प्रकार के राशन बिल्कुल मुफ्त है जो एक साथ मिलने से कोरोनाकाल में पीडीएस उपभोगताओं की बल्ले-बल्ले है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बनियापुर एवं जलालपुर के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि योजना के तहत सभी लाभुकों को जागरूक करने के लिये दोनों प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत में वाहन पर होर्डिंग लगाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ताकि लाभुकों को कोई परेशानी न हो। एमओ ने बताया कि बनियापुर के 25 पंचायतों में से करही,सतुआ, कन्हौली मनोहर, पिरौटा खास सहित 13 पंचायतों में मई महीने का दोनों प्रकार का राशन बितरण शुरू हो चुका है। जबकि शेष एक दर्जन पंचायतों में भी दो दिनों के अंदर आवंटन भेज दी जाएगी। जिसके बाद बितरण का कार्य शुरू हो जाएगा।एमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून महीने में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम रासन लाभुकों को मुफ्त में दिया जाएगा। जबकि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली रासन सिर्फ मई महीने में मुफ्त दिया जाएगा।जिसकी राशि राज्य सरकार द्वारा डीलरों को उपलब्ध कराई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा