- खैरा भट्टी स्थित राजद कार्यालय बना कोविड केयर सेंटर
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की घोषणा के बाद मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने नगरा प्रखंड के खैरा भट्ठी मोड़ पर युवा राजद कार्यालय में सोमवार को शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजद कोविड केयर सेंटर का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा की सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह फेल हो चुकी है।कोरोना महामारी में लोगों को रामभरोसे छोड़ दिया है।ना दवाई है ना कहीं इलाज है लोग हलकान एवं परेशान है।सही इलाज के अभाव में लोग दम तोड़ रहें है। अस्पतालों की स्थिति बदतर हो चुकी है ना डॉक्टर हैं ना ही ऑक्सीजन मिल रहा केवल सरकार घोषणाएं कर रही है।बिहार के मुख्यमंत्री कोविड काल में विधायकों को घर से नहीं निकलने का आदेश जारी कर रहे ताकी विधायक उनकी पोल नहीं खोले।यह सरकार तानाशाह बन चुकी है। सरकार को जो लोग समर्थन किए है वो भी जब आलोचना कर रहे है तब डबल इंजन की सरकार एवं इसके नेता कहीं घूमने की हिम्मत भी नहीं जुटा रहे।विधायक श्री राय ने इस अवसर पर कहा की नगरा के राजद कोविड केयर सेंटरों पर करोना की सभी दवाईयां एवं विषेषज्ञ चिकत्सकों की सलाह दी जाएंगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर राजद के सभी साथी इस महामारी में आम लोगों के साथ खड़े हैं। हमारे नेता का स्पष्ट मानना है की अब सरकार फेल हो चुकी है इसलिए अब समय आ गया है हमलोग तत्पर होकर लग जाए क्योंकि पिछले दरवाजे से बनी सरकार अब ज्यादे दिन तक चलने वाली नहीं। गरीबों की सरकार हमारे नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनना तय है।
विधायक ने बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड अस्पताल की व्यवस्था पर उठाया सवाल
खैरा में राजद के कोविड सेंटर के दवा वितरण केन्द्र के उदघाटन के मौके पर मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा की दो इंजन वाली सरकार बिहार की जनता के साथ धोखा देने की काम कर रही है। एक ओर कोविड संक्रमण से ग्रसित लोगों को राम भरोसे छोड़ दी है जहां अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रही है और ना ही ऑक्सीजन ही मिल पा रही है। नीतीश कुमार ने हवाहवाई घोषणा कर दी की बिहार के सभी अनुमंडल स्तर पर 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कराने का निश्चय की थी पर हकीकत इससें विल्कुल अलग ही है अभी तक मढ़ौरा में 30 बेड का भी आइसोलेशन वार्ड का भी निर्माण नहीं हो पाया है। जिला में भी कोविड केयर सेंटर का हाल भी खस्ता हाल है। सरकार के द्वारा अभी तक जो ठोस निर्णय लेने जाने की जरूरत है वो अभी नहीं ली गई है। अभी हाल ही में सरकार दस हजार उप स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या को घटाकर 9 हजार कर थदी है। सरकार RTPCR जांच बंद करा कर एंटीजन जांच करवा रही है। जानकारी की माने तो मानकों के अनुसार RTPCR जांच को ही सही माना गया है। उन्होंने जोड़ देकर कहा की सरकार जिस संख्या में कोविड जांच होनी चाहिए वो अस्पतालों में नहीं हो रही है। आप किसी भी अस्पतालों का रिपोर्ट उठा कर देख लिजिए प्रायः सभी जगहो पर 30 से 35 ही जांच हो रही है। राजद कोविड जांच की प्रतिदिन हो रहे संख्या में बढ़ोतरी की मांग बिहार सरकार से करती है। इस अवसर पर युवा राजद अध्यक्ष मशकूर अहमद, खान मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, कोरेया पंचायत के मुखिया ललित यादव, धुपनगर धोबवल पंचायत के मुखिया गुड़डु सिंह, नंदन कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद थें ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण