अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोमवार को 11.00बजे पूर्वाह्न मे जलालपुर हाई स्कूल में चल रहे सामुदायिक किचेन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किचेन मे बन रहे भोजन चावल, दाल सब्जी के गुणवता को देखा। भंडार पंजी तथा खाने वालों की उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित लाभुकों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। उन्होंने संचालकों को निर्देश दिया कि भोजन कराने के पूर्व सभी को साबुन से हाथ जरुर धुलवाएं तथा खाना खा लेने के बाद उन्हें मास्क दें। उन्हे सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। बताते चलें कि 11 मई से संचालित सामुदायिक किचेन मे 23 मई तक लगभग 1220 लोगों ने भोजन किया है। मौके पर अंचल निरीक्षक देवराज राय, अंचल नाजिर गजेन्द्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, हरिओम जी, शैलेंद्र सिंह, नीलेश सिंह, प्रशांत दूबे सहित कई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा