विकास कुमार। राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रजत किशोर सिंह,कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक किसान सलाहकार के साथ कृषि से संबंधित कार्यों एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक किया।बैठक में किसान के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।बैठक में बीडीओ ने बताया कि अनुमानित रजिस्ट्रीकृत किसान 1000 में खरीफ फसल धान,मक्का,दलहान के बीज के अनुदानित दर पर क्रय हेतु लगभग 700 किसान द्वारा ही ऑनलाइन किया गया हैं जो बहुत ही कम है वही बीडीओ कर्मी को निर्देश करते हुए कहा कि किसानों को ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 है इसके पूर्व सभी किसानों को बीच प्रति हेतु ऑनलाइन कराने में सहयोग करें मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना अंतर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में 5 किसान चयन किया जाना जिसका का आवेदन 455 किया गया है किसान से सहयोग लेने में मोबाइल पर ओटीपी आए तो प्रखंड बीज विक्रेता डीलर के बीज प्राप्त कर सकेंगे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम