संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का व्यापक असर प्रखण्ड क्षेत्र में देखने को मिला। सुबह से ही तेज हवा के बीच झमाझम बारिस शुरू हुई जो रुक-रुक कर पूरे दिन चलती रही।इस दौरान जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।हालांकि चक्रवाती तूफान को लेकर पूर्व से ही मौसम विभाग द्वारा जो अनुमान लगाया गया था।वह बिल्कुल सही और सटीक रहा।इस बीच जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को जान माल की सुरक्षा को लेकर दो-तीन पूर्व से ही जागरूक किया जा रहा था।जिसको लेकर लोग पहले से ही सजग और सतर्क रहें।यास तूफान को लेकर गुरुवार को ज्यादातर लोग घरों में ही दुबके रहे।जबकि आवश्यक कार्य को लेकर इक्के-दुक्के लोग ही सड़को पर दिखे।
वही जिन घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी।वहाँ तूफान की वजह से व्यवधान उतपन्न हो गया।दरबाजे पर बनने वाले टेंट-पंडाल के कार्यो सहित आवश्यक सामानों की खरीददारी पर भी ब्रेक लग गया।
मौसम हुआ सुहाना।
चक्रवाती तूफान की वजह से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया।जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।वही जेष्ठ के महीने में सावन महीने का नजारा दिखने लगा।तापमान में गिरावट की वजह से गर्मी के मौसम में भी लोग चादर ओढ़ने के लिये विवश हो गए।मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को यास तूफान ओड़िसा के बालासोर में टकराने के बाद गुरुवार की सुबह झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश किया है।जिसका असर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिनों तक रह सकता है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण