संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चक्रवाती तूफान ‘यास’ ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी जमकर कहर बरपाया। तेज आँधी-बारिस की वजह से एक तरफ लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वही दूसरी तरफ चारों ओर जलजमाव और कीचड़ से लोगों का चलना फिरना दूभर हो गया गया है। मौसम के रुख को देखकर लोग आवश्यक कार्यो के लिये भी घर से निकलने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।
बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से बढ़ी परेशानी।
एक तो करेला ऊपर से निम चढ़ा के तर्ज पर लोग पहले से ही आंधी बारिस को लेकर परेशान थे।तबतक प्रखण्ड के प्रायः सभी इलाको में गुरुवार की रात्रि 09 बजे से ही जो बिधुत आपूर्ति बंद हुई। वो शुक्रवार को दोपहर बाद तक भी बहाल नही हो सकी। ऐसे में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई।एक अदद पीने के पानी के लिये भी लोगों को काफी मसक्कत करनी पड़ी। वही लगातार 20 घण्टे से अधिक समय तक बिधुत आपूर्ति बाधित होने से बैट्री इन्वर्टर से लेकर मोबाईल तक दम तोड़ते नजर आए। हालांकि यास तूफान को लेकर बिधुत विभाग के वरीय से लेकर कनीय अधिकारियों तक को पहले से ही अलर्ट रहने के साथ-साथ गड़बड़ी से संबंधित सभी आवश्यक सामानों को एकत्रित कर रखने का निर्देश दिया गया था।ताकि आपातकाल में बिधुत आपूर्ति ज्यादा समय तक बाधित न हो सके।मगर आंधी-बारिस ने बिधुत विभाग की पोल पट्टी खोलकर रख दिया।राजेश कुमार, प्रशांत कुमार, अफरोज आलम, आदित्य कुमार सिंह, बिक्की कुमार सहित दर्जनों उपभोगताओं ने बताया कि बारिस के दौरान घंटो बिधुत आपूर्ति बाधित रहना बनियापुर की नियति बन गई। इस दौरान बिधुत विभाग की नाकामी को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा कई प्रकार की पोस्ट शेयर की जा रही है। इस संबंध में जेई पवन कुमार ने बताया कि रात्रि में हाई वोल्टेज की वजह से चैनपुर से ही पावर बंद थी। जबकि शुक्रवार को पावर आने के बाद पीएसएस के पैनल में आग लगने की वजह से आपूर्ति बाधित है। जिसको ठीक करने का कार्य चल रहा है।
सब्जियों की फसल को व्यापक नुकसान।
सब्जी उत्पादक किसानों ने बताया कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिस की वजह से सब्जियों की खेत मे जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है। ऐसे में परवल, कद्दू, भिंडी, नेनुआ आदि सब्जियों की फसल बर्बाद हो रही है। जिससे आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। वही बारिस की वजह से सब्जियों की तैयार फसल का भी नुकसान होने की बात बताई जा रही है। जिस वजह से प्रायः सभी सब्जियों का बाजार भाव तेज हो गया है।
बीन मौसम बरसात से शादी-विवाह में उतपन्न हुआ व्यवधान।
बीन मौसम बरसात की वजह से जिन घरों में शादी-विवाह की तैयारियां चल रही थी। उनपर विराम लग गया है। दरबाजे पर बनने वाले टेंट- पंडाल का कार्य अधर में लटक गया है।जिससे शादी-विवाह वाले परिवारों को काफी मसक्कत करनी पड़ रही है।इधर जिन घरों में शनिवार को बारात आने वाली है।वहाँ के लोग काफी चिंतित दिख रहे है। बारिस के बीच कैसे तैयारियों को पूर्ण की जाय को लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर मुख्य बाजार के कई दुकानों में बारिस का पानी प्रवेश कर जाने से दुकानदारों का सामान भी नुकसान होने की बात बताई जा रही है।
फलों को भी हुआ नुकसान।
यास तूफान की वजह से आम, लीची और कटहल के फलों को भी काफी नुकसान हुआ है। लगातार बारिस के बीच तेज हवा चलने से कई जगहों पर पेड़ जड़ से टूटकर गिर गए तो कई जगहों पर टहनियों की क्षति हुई है। जिस वजह से बागवानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। पेड़ और टहनियों के टूटने से फलों की बर्बादी होने की बात बताई जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि