संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। डीएवी पब्लिक स्कूल पुछरी, बनियापुर को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संबद्धता मिलने पर विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के निदेशक धनंजय सिंह एवं सचिव प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की स्थानीय विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा का जो सपना विद्यालय प्रबंधन द्वारा देखा गया था। वह अब सफल होते प्रतीत हो रहा है। विद्यालय परिवार के सभी कर्मी दिन प्रतिदिन विद्यार्थियों के अद्यतन शिक्षण हेतु पूर्णतः समर्पण के साथ स्थानीय अभिभावकों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। इस दौरान बोर्ड द्वारा विद्यालय को 10+2 का एफलिएशन प्रदान किया गया है। जिसको लेकर विद्यालय के सभी शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र/ छात्राए काफी उत्साहित है। जिसको लेकर विद्यालय परिवार द्वारा सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के सभी पदाधिकारियों को प्रति आभार व्यक्त किया गया। सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि एफलिएशन मिलने के बाद विद्यार्थियों को पूर्व के अपेक्षा काफी सहूलियत मिलेगी। हालांकि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय को सिर्फ ऑफिसिएल कार्य के लिये ही यदा- कदा खोला जा रहा है। जबकि पठन-पाठन का कार्य अगले आदेश तक बंद रखा गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि