राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। भले ही राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में सड़कों की दुरुस्त की दावे की जा रही है परंतु हकीकत इसके उलट है। फाइलों और कागजों में तो सड़क का निर्माण कर दी गई है परंतु जिला में कई ऐसे गांव हैं जहां पर बाइक चार पहिया ही नहीं बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल है। अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत सराय बक्स गांव में जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संजय राय मुनेश्वर राय उर्फ करेजा जी योगेंद्र राय रामजीत राय जय नंदन राय सीता राम राय पूर्व बीडीसी राजकिशोर राय प्रमोद कुमार टिकधारी दशरथ राय चंदन प्रिंस अमीर नितेश पप्पू मिथलेश अजीत दीनबंधु डॉ कृष्णा यादव एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग 8 माह व्यतीत हुआ, परंतु अब तक काम पूरा नहीं हुआ। संवेदक मिट्टी बिछाकर फरार हो गया। पहले में ग्रामीण धूल उड़ने से परेशान थे अब बारिश के दिनों में कीचड़ से चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण शासन प्रसाशन के खिलाफ चरणबन्ध तरीके से लगातार आंदोलन चलाई जाएगी।
बाराती बिन खाए वापस लौटे
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में लगभग 1 किलोमीटर तक मिट्टी बिछा दिया गया है। जिससे चलना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में गुरुवार रात्रि फुलेंद्र राय की पुत्री की बारात आई थी,परंतु सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कई बारातियों ने तो गांव में आने को तैयार नहीं थे। कुछ लोग आए भी तो ठहरने इन्तिजाम नही होने एवं अन्य परेशानियों को लेकर भी न खाए वापस लौट गए।
फाइलों में छह माह पहले ही बन चुकी है सड़क
अमनौर प्रखंड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत सराय बक्स गांव में भले ही सड़क की दुर्दशा खराब हो परंतु एनएच किनारे लगी बोर्ड पर सड़क समाप्ति की तिथि 23 दिसंबर 2012 अंकित हैं।उस हिसाब से सरकारी फाइलों में 6 माह पहले ही काम हो चुकी है।सड़क निर्माण की लागत खर्च 64 लाख 62 हजार 66 रुपये एवं रखरखाव के लिए 4,2,193 रुपये है परंतु फिर भी सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों की परेशानी जस की तस है। ग्रामीणों ने कहा कि इस को लेकर स्थानीय मुखिया प्रमुख विधायक एवं अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई।फिर भी काम नहीं हुआ।अब ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन पर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि