प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। कोरोना महामारी की आपदा में लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो साइबर क्राइम करने वाले शातिर उन्हें और भी तगड़ी चोट पहुंचाने में लगे रहते हैं। ताजा मामला सामने आया है। रामजयपाल महाविद्यालय छपरा के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. इरफान अली साइबर क्राइम के शिकार हो गए है। इनके खाते से साइबर अपराधियो ने लाखों रुपये अकॉउंट से आसानी से गायब कर दिया है।प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्राचार्य के सैलरी अकाउन्ट से 26 मई को 14 लाख 55 हज़ार रुपये का नेट बैंकिंग के माध्यम से साइबर अपराधियो द्वारा कर उड़ा लिया गया। घटना के बाद प्रोफेसर डॉक्टर इरफान अली ने बताया कि उनका सैलरी अकाउन्ट पंजाब नेशनल बैंक के हथुआ मार्केट छपरा में है। जिससे कोलकत्ता स्थित आई सी आई सी आई बैंक के एक अकाउन्ट में दो बार 5-5 लाख रुपया और एक बार 4 लाख 55 हज़ार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया गया है। पीड़ित की माने तो जब उन्होंने 26 मई के दिन शाम करीब 6 बजे जब अपना अकाउंट बैलेंस चेक किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योकि उनके अकाउन्ट से तीन बार मे कुल 14 लाख 55 हज़ार रुपये कोलकत्ता स्थित आई सी आई सी आई के एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया था। जबकि उन्होंने इस रकम को लेकर कोई लेन देन नहीं किया है। कोलकत्ता के आई सी आई सी आई शाखा में राजेश मन्ना के अकाउंट नम्बर 161401507168 में 26 मई के दिन यह ट्रांसफर किया गया था। अकाउंट से निकाले गए रकम की सूचना पीएनबी हथुआ मार्केट के शाखा प्रबंधक उत्तम कुमार से मिलकर दिया गया जिसके बाद बैंक ने तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए प्राचार्य ने नगर थाना को इसकी लिखित सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि