कोपा में पुलिसिया दबिश के कारण लूट के 24 घंटे के बाद बाइक बरामद, अपराधी गिरफ्तार
जलालपुर(सारण)। पुलिसिया दबिश के कारण 24 घंटे पूर्व लूटी गई बाइक कोपा पुलिस ने बरामद कर लिया तथा एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। बाइक रेवाड़ी गांव के श्याम कृष्ण सिंह की बताई गई है। उनसे बाइक असलहे से लैस अपराधियों ने जलालपुर-टेकनिवास रोड में मजलिसपुर गांंव के समीप लूट लिया था। वे उस समय दौनी कराने के लिए चंवर की ओर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने बाइक लूट ली थी। लूट के कोपा पुलिस सक्रिय हो गई। 24 घंटा के अंदर ही पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया। गिरफ्तार लुटेरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका बड़का बैजू टोला का शिव कुमार उर्फ शिवा सिंह बताया गया है। वह पहले भी वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है। उस पर जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में लूट के 22 मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे जेल भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा