- कोरोना काल में कलाकारों को मंच प्रदान कर अचीवर्स जंक्शन ने दी सकारात्मकता
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सुजीत कुमार)। दुनिया के तमाम देशों व क्षेत्रों के अचीवर्स की कहानी कहने के लिए लोकप्रिय चैनल अचीवर्स जंक्शन ने अपना प्रथम स्थापना दिवस समारोह ऑनलाईन कार्यक्रम आयोजित कर सफलता पूर्वक मनाया। एकमा प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी लोक गायक रामेश्वर गोप, मांझी प्रखंड के टेघरा गांव निवासी आकाशवाणी व दूरदर्शन के गायक कलाकार राजनाथ सिंह राकेश, नचाप गांव के प्रो. अजीत कुमार सिंह, राहुल नगर एकमा के शिक्षाविद प्रो. राजगृह सिंह, हंसराजपुर गांव निवासी समाजसेवी डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, युवा समाजसेवी सुधांशु रंजन व वैश्य समाज छपरा के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वैष्णवी ने बताया कि अचीवर्स जंक्शन एक ऐसा चैनल है, जो दुनिया के बहुत सारे देशों में देखा जाता है। कोरोना काल में कलाकारों को मंच देकर अचीवर्स जंक्शन ने उन्हें सकारात्मकता दी है। चैनल के माध्यम से कला, संस्कृति, साहित्य, स्वास्थ्य, चिकित्सा, लोक साहित्य सहित ज्योतिष पर एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम लगातार दिखाया जाता रहा है।
अचीवर्स का अनिवार्य और सम्मानित अड्डा बना चैनल: मनोज
इस अवसर पर सारण के माटी के लाल व अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने कहा कि “पूरी दुनिया के अचीवर्स जिस स्नेह, सम्मान और सहयोग की भावना के साथ जुड़े हैं, हमारा इरादा बुलंद हुआ है और ये भरोसा जगा है कि अचीवर्स जंक्शन को अचीवर्स का अनिवार्य और सम्मानित अड्डा बना दिया जाएगा।” इसके एक वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम तीन चरणों में सम्पन्न हुआ।
रचनाओं की प्रस्तुति से मनमुग्ध किए कवि:
प्रथम चरण में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें देश के सुप्रसिद्ध रचनाकारों ने काव्य पाठ करके मनमुग्ध कर दिया। बिहार के प्रसिद्ध कवि सुभाष यादव की सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में कवयित्री इन्दु शर्मा, संन्ध्या सिन्हा, ब्रजभूषण मिश्र, मनोज कुमार मनोज और सुप्रसिद्ध गजलकार डॉ साकेत रंजन प्रवीर ने काव्य पाठ किया।
भोजपुरी लोक गीतों की हुई प्रस्तुति:
दूसरा सत्र गायक और गायिकाओं के नाम रहा। जिसमें भोजपुरी लोक गायिका देवी ने एक से बढकर एक गीत सुनाए। लोकगीतों व संस्कार गीतों के मर्मज्ञ गायक राकेश श्रीवास्तव ने तो लोकगीतों के साथ कोरोना भागने के लिए भी गीत गायें। इसी क्रम में बंगाल की बाउल गायकी को मंच पर लाने वाले शंभूनाथ सरकार को भी खूब सराहा गया। इसके अतिरिक्त सुप्रसिद्ध गायिका आर्या नंदनी और दुबे सिस्टर्स के नाम से देश दुनिया में प्रसिद्ध शालिनी दुबे और श्रेया दुबे ने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा।
वैश्विक कार्यक्रम में भारत की छवि सुधारने पर हुई चर्चा:
इसके अतिरिक्त एक वैश्विक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें कोरोना काल में भारत की छवि को बिगाड़ने के मुद्दे पर अमेरिका, इंग्लैंड और भारत के विद्वानों ने चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय गीतकार मनोज कुमार मनोज ने किया और संपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता बरमिग्घम यूके में रहने वाले प्रसिद्ध कवि और चिकित्सक कृष्ण कन्हैया जी ने की। कार्यक्रम में डॉ. प्रणव प्रकाश, टीवी कलाकार रीना रानी, बंगलूरू से कवि राकेश कुमार, अरुण तिवारी, अंशु दीक्षांत व हिमांशु सिंह ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव