राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव में पूर्व के विवाद को लेकर सोमवार की सुबह में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से खूब ईंट और पत्थर चलाए गए तथा देशी कट्टे के फायरिंग से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति के सिर के पास गोली लगी है। जिसे तरैया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में तरैया थाने में दोनों पक्षों से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों से लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। प्रथम पक्ष के रविंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि सुबह गवन्द्री मोड़ पर चाय पीने के लिए वे और उनके भाई कविंद्र कुमार सिंह गए। उसी समय मीर हुसैन, मोहम्मद सतार हुसैन, सद्दाम हुसैन, निजाबुद्दीन मियां, काशीम हुसैन आए और बोले कि तुम लोग यहां क्यों आए हो। इनलोगों ने कहा की चाय पीने आए हैं। बात तूतू मैं मैं से मार पीट में बदल गई। इसी बीच मोहम्मद सतार हुसैन एवं मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपने कमर से अवैध देशी कट्टा निकाल कर दोनों भाइयों पर तान दिए। हाथापाई होने पर एवं आवाज सुनकर उनका तीसरा भाई सुनील कुमार सिंह आया। तब तक मोहम्मद सतार हुसैन सुनील कुमार सिंह पर गोली चला दिए। जिसे गोली उनके बाएं तरफ कनपट्टी पर लग गई। जिसके बाद वे खून से लथपथ जमीन पर गिर गये। तब तक मोहम्मद सद्दाम हुसैन इनपर पर भी गोली चला दिया। बचाने के क्रम में गोली कनपट्टी के पास से होते हुए निकल गई। इसी बीच मुर्गा काटने वाले दाब से भी हमला हुआ। गले से सोने का चेन जिसका कीमत लगभग 56 हजार रुपये का नोच लिए जाने का आरोप लगाया गया है। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सुनील कुमार सिंह को गम्भीरवस्था में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
द्वितीय पक्ष के मीर हुसैन द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि गत 19 मई को धर्मेंद्र कुमार एवं रविंद्र कुमार उनके भाई की लड़की मरयम निशा के साथ छेड़खानी किए थे। उसी बात को लेकर जब हम चाय दुकान पर चाय पी रहे थे तब तक सुनील कुमार सिंह, कविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मुन्ना सिंह, शंभू सिंह, ओम प्रकाश समेत अन्य अज्ञात लोग लाठी डंडा लेकर आए और मुझे मारने लगे। विरोध करने पर मुझे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिए। इस दौरान सुनील सिंह अपने हाथ में लिए देशी कट्टा से फायरिंग करने लगे। उन लोगों के मारपीट से बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि