राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। कामरेड बी एन सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विधायक कोष से उनके सम्मान में धनी छपरा गांव में एक प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। यह बात मांझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने धनी छपरा गांव में स्व बी एन सिंह को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि स्व बी एन सिंह ने समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों के विकास का सपना देखा था उसे मूर्त रूप देने की दिशा में हम लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कौरु धौरू पंचायत के मुखिया पति उदय शंकर सिंह की मांग पर कौरुधौरु गांव में शहीद सुरेन्द्र यादव के नाम पर एक जिम सेंटर खोलने की भी घोषणा की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में शिक्षक नेता राजीव कुमार सिंह विद्या सागर भगत डॉ सत्य नारायण प्रसाद यादव नागेन्द्र सिंह जुबैर अहमद भोलू खान रामाकांत प्रसाद दलन प्रसाद यादव आदि अनेक लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा