राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। जिस प्रकार निर्वाचन के समय लोगों को मत डालने का सहुलियत हो इसको लेकर मतदान केन्द्र निकट बनाये जाते हैं उसी तर्ज पर लोगों को टीका लेने में सहुलियत हो, इस को देखेते हुए मतदान केन्द्रों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है और अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि को टीका केन्द्र पर जाकर लोग अपना-अपना टीका जरुर लें। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लेने के बाद हल्की बुखार आ सकती है जो टीका के साकारात्मक प्रभाव को दर्शाती है। इसलिए लोग अफवाह और भ्रम पर ध्यान न देकर टीका लगवायें और इस महाअभियान को सफल बनायें। 9 जून से इस अभियान की शुरुआत हुयी है और पहले हीं दिन लोगों ने उत्साह का परिचय देते हुए बड़ी संख्या में टीका लिया है।
10 जून को अमनौर प्रखंड के बसंतपुर एवं अमनौर कल्याण पंचायत, बनियापुर प्रखंड के मानोपाली और धवरी पंचायत, दिघवारा प्रखंड के बस्ती जलाल और कुरैया पंचायत, दरियापुर प्रखंड के पीपरा डीह पंचायत, एकमा प्रखंड के बलिया और बनपुरा पंचायत, गड़खा प्रखंड के वाजितपुर और मीठेपुर पंचायत, मकेर प्रखंड के बाघाकोल और तारा अमनौर पंचायत, सदर छपरा प्रखंड के लोहरी, पूर्वी तेलपा और शेरपुर पंचायत, पानापुर प्रखंड के बेलौर और सतजोड़ा, परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत, तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा और चैनपुर पंचायत, रिविलगंज प्रखंड के खैरवार और मोहब्बत परसा, नगरा प्रखंड के नगरा पंचायत, मशरख प्रखंड के कर्ण कुदरिया पंचायत एवं डुमरसन पंचायत के मध्य विधालय पदमौल, मढ़ौरा प्रखंड के हथिसार और गौरा, मांझी प्रखंड के नसीरा और बलेसरा पंचायत, लहलादपुर प्रखंड के दंदासपुर और किशुनपुर लौवार पंचायत, जलालपुर प्रखंड के भटकेसरी, इसुआपुर प्रखंड के लौंवा और सोनपुर प्रखंड के हासिलपुर और नयागाँव पंचायतों के विभिन्न विधालयों पर टीकाकरण का कार्य कराया जाएगा। इसका सभी लोग लाभ उठायें और कोेरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने निकटतम टीका केन्द्र पर जाकर टीका लगवायें। जिलाधिकारी ने अपील की है कि टीका लेने वाले सभी लोग दूसरे को भी प्रोत्साहित करें ताकि सारण जिला को कोरोना मुक्त बनाया जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा