राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर शानदार सफलता प्राप्त किया हैं वही गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोरों के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोरों की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव शत्रुघ्न रावत का पुत्र दिपू कुमार और मोहन रावत का पुत्र नीरज कुमार, अमनौर थाना क्षेत्र के ढ़ोलाही गांव निवासी अनिल कुमार यादव का पुत्र सौरभ कुमार और जय प्रकाश शर्मा का पुत्र इंद्रजीत शर्मा के रूप में हुई। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि डुमरसन बाजार से राजू ट्रेंड्स के प्रोपराइटर राजू कुमार गुप्ता पिता भृगुनाथ प्रसाद की हीरो प्रैशन प्रो मोटरसाइकिल दुकान से चोरी हो गई है जिसमें थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एस एच-90 पर गश्ती दल लगा कर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया जिसमें मोटरसाइकिल समेत मोटरसाइकिल चोर दिपू कुमार रावत को दबोच लिया गया।मामले में गिरफ्तार से पूछताछ की गई तों उसने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी कर मढ़ौरा में ले जाकर सौरभ और इंद्रजीत को बेचता है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह की अगुवाई में छापेमारी टीम सादी वर्दी में गठित कर चोरी की मोटरसाइकिल देने के बहाने दोनों को बुलाया गया जिसमे मढ़ौरा ढेवरी के पास दोनों को दबोच लिया गया। वही मोटरसाइकिल चोर ने बताया कि उसका साथी मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अपने ससुराल में छिपा है जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए उसे ससुराल से गिरफ्तार कर लिया।वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरों ने स्वीकारा है कि वे सभी छपरा, सिवान और हाजीपुर ज़िले में मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और चोरी की मोटरसाइकिल सप्लायर को बेंच देते हैं। सप्लायर खैरा थाना क्षेत्र के किसी बड़े सप्लायर को बेचा जाता है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है।वही आपको बता दें कि मोटरसाइकिल चोरी में मोटरसाइकिल डिलेभलर लेने वाला युवक सौरभ कुमार यादव झारखंड के बड़े प्रतिष्ठान से बी फार्मा का कोर्स कर रहा है। जिसमें वह फाइनल वर्ष में हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा