- कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना वक्त की है माँग
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना वक्त की माँग है और कमोबेश सरकार और प्रशासन इसमे जुटा हुआ भी है लेकिन दबंगो की वजह से कामयाबी मिलनी दुष्कर कार्य साबित हो रहा है। गड़खा प्रखंड में एक उपस्वास्थ्य केंद्र पर अजीब नजारा देखने को मिला और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कलई भी खुलती हुई दिखाई दी। गड़खा के चिन्तामनगंज में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर गाँव के दबंगो का कब्ज़ा है। चिकित्सक की कौन कहे कंपाउंडर या नर्स भी कभी नजर नहीँ आते हैं जबकि इस केंद्र का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 जुलाई 2006 के दिन किया था। लेकिन भवन के तैयार होने के बाद विभागीय उदासीनता के कारण आज जबकि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की जरूरत है तब इस केंद्र पर स्थानीय दबंगो ने कब्जा कर रखा है और विद्युत विभाग से इस स्वास्थ्य केंद्र के कमरे में अपने नाम का बिजली का मीटर भी लगवा लिया है। जब प्रखंड के स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने पत्रकारों की टीम पहुँची तो स्वास्थ्य केंद्र भवन पर कब्ज़ा जमाये दबंग ने बड़े ही ठाठ से इस केंद्र को निजी तौर पर इस्तेमाल करने की बात कही।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण