दरियापुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में एक 19 वर्षीया महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई।मृतका सविता देवी ललन महतो की पत्नी बतायी जाती है।उक्त घटना बुधवार की देर शाम की है। पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर रात में ही पोष्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।पुलिस का कहना है कि महिला की शादी गत साल हुई थी।घर मे पति पत्नी ही रहते थे।पति घटना के बाद से फरार है।महिला के मायके वाले ने भी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नही कराई है।ऐसे चर्चा है कि बिजली के करंट से उसकी मौत हुई है।बहरहाल पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी