कोरोना अनदेखी: नगरा क्वारेंटाइन कैम्प में रह रहे प्रवासियों ने खाना को लेकर किया हंगमा
नगरा(सारण)। प्रखंड के खैरा पंचायत स्थित राणा प्रताप हाई स्कूल में रामपुर कला को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां प्रखण्ड क्षेत्र के 129 प्रवासी रह रहे हैं। शनिवार की दोपहर में खाना मिलने ज्यादा समय लगने से प्रवासी हंगमा करने लगे। प्रवासियों ने कहा कि समय पर न खाना मिलता है, नर नाश्ता मिलता है, न रहने के लिए समुचित व्यवस्था है। बाथरूम की सफाई सही तरीके से नहीं है और न ही खाना साफ-सफाई से मिलता है और रूम में पंखा भी नहीं लगा है व मच्छरदानी नहीं है। वही घटिया चावल, घटिया सब्जी एवं पानी के जैसे डाल दिया जाता है। क्षेत्र के चकसरफ निवासी 70 वर्षीय विक्रम सिंह ने कहा सुबह में थोड़ा सा चना और गुड़ मिला था और दोपहर के लगभग 1:30 बजे खाना मिला। वही प्रवासियों ने खाना खाने से इंकार कर दिया। सूचना मिलने सीओ मुन्ना प्रसाद व स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुँचे और प्रवासियों को समझाबुझाकर शांत कराया। तब जाकर प्रवासी माने। वही जिला अधिकारी को सूचना मिलने पर पदाधिकारी को भेज कर जांच की। इस बावत अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार ने बताया कि प्रतिदिन खाना लगभग 11 बजे दे दिया जाता है और शनिवार को चूल्हा खराब हो जाने से खाना बनाने में देर हो गया। रूम में पंखा लगाया जा रहा है, जो भी समस्या जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा