- सरकार कोविड- 19 से मरने वाले लोगों के आकड़ा छुपा रही है: विधायक
- कोरोना संक्रमण से मरे पर कोविड जांच नहीं करा पाये, वैसे लोगों को चिन्हि़त कर सरकार दे मुआवजा
राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। बिहार सरकार में विपक्ष की भुमिका निभा रहे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रिमो लालु प्रसाद यादव का जन्म दिन क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में नगरा प्रखण्ड के खैरा में राजद के प्रखण्ड कार्यालय में भी केक काट कर मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही सादगी से मनाया गया। राजद के चुनाव चिन्ह् लालटेन के आकृति के साथ बने केक को काटने के बाद विधायक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का मुहं मीठा किया। इस मौके पर मढ़ौरा विधायक ने कहा की आज देश के महानायक, शोषितों व पीड़ितों की आवाज लालु जी का जन्म दिन है और आज हम लोग तमाम जो गरीब लोग है उनको भोजन कराने का काम कर रहे है। हमलोग दुआ करते है कि लालु यादव हमलोगों के साथ अधिक से अधिक समय तक रहें। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय जनता दल हमेशा शोषितों व पीड़ितों की आवाज को उठाता रहा है चाहे वो चुनाव का समय हो या समान्य दिन रहा हो। विपक्ष का मुख्य भुमिका होता है कि सरकार की नाकामियों को जनता तक और जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाए। उन्होंने मौजूदा बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है सरकार पर तंज कसा और कहां की सरकार कोविड- 19 से मरने वाले आकड़ों को छुपा रही है। जो लोग कोरोना से पीड़ित हुए और किसी कारण अपनी कोविड-19 का जांच नहीं करा पाये और उनकी मृत्यु हो गई वैसे लोगों को मुआवजा देने की बात को अभी तक स्पष्ट नहीं कर पाई है। राजद मांग करता है कि सरकार वैसे लोगों को चिन्हि़त कर मुआवजा देने का काम करें। वही मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने पुरे मढ़ौरा विधान सभा समेत सारण के तमाम लोगों से आग्रह किया कि आपलोग मास्क का प्रयोग करे और साथ ही साथ आपके अगल बगल में जहां भी कोविड वैक्शिनेशन का केन्द्र बनाया गया है वहां जाकर आप टीका ले। और अपने आप को और इस देश को सुरक्षित करने का काम करें। इस मौके पर राजद युवा जिलाध्यक्ष मसकूर अहमद खान, कोरेयां पंचायत के मुखिया प्रसाद उर्फ लाली राय, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार, गांगुली यादव, गुड्डु खां, आदि उपस्थित थें।
राजद के चुनाव चिन्ह् लालटेन के आकृति उकेर कर बनाया गया केक
गरीब लोगों को भोजन कराते मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय साथ में राजद के युवा जिलाध्यक्ष
अपने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटते विधायक साथ में मुखिया ललित प्रसाद यादव उर्फ लाली राय
प्रेस वर्ता करते विधायक साथ में राजद युवा जिलाध्यक्ष
अपने कार्यकर्ताओं को केक खिलाते विधायक
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव