बनियापुर(सारण)- प्रखंड क्षेत्र अमांव गांव मे आयोजित पांच दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा यज्ञशाला से प्रारंभ हो कन्हैली संग्राम स्थित जलाशय पंहुची जहां सारण जिला गायत्री परिवार के संयोजक अचार्य नंदजी महाराज ने वैदिक मंत्रोचार के बीच जलभरी कार्य संपन्न कराया.कलश यात्रा मे यज्ञशाला सहित आस पड़ोस के हजारो महिला पुरूष एंव कुवांरी कन्याओ ने हिस्सा लिया.श्रद्धालु भक्तो मे कलश यात्रा को ले काफी उत्साह दिखा एंव श्रद्धालु भक्त अहले सुबह से ही यज्ञ स्थल पर पंहुच कलश यात्रा मे वढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.कलश यात्रा अमांव गांव स्थित यज्ञशाला से प्रारंभ हो मुस्लिमपुर, सरेयां सहित आधा र्दजन गांवो का भम्रण करते हुए पांच कि०मी० की यात्रा कर जलाशय पंहुची. कलश यात्रा मे शामिल श्रद्धालु लोगो को किसी तरह की परेशानी न हो को ध्यान मे रखते हुए भम्रण वाले गांव के लोगो न सड़क मार्ग की सफाई कर जगह जगह शीतल पेय जल एंव फलहार की व्यवस्था किये थे. श्रद्धालु भक्तो के धार्मिक जयघोष से यज्ञशाला सहित आस पड़ोस के क्षेत्रो मे भक्तिभय माह कायम है एंव पुरा गांव धर्मनगरी मे तब्दील दिख रही है. कलश यात्रा मे शामिल हाथी,घोड़े एंव वैण्ड बाजे की धार्मिक धुन पर थिरकते श्रद्धालु भक्त आर्कषण का केन्द्र बने थे. कलश यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेता आनंद शंकर ने करते हुए कहा की यज्ञ की भौतिक और अध्यात्मिक महता असाधारण है.भैतिक या अध्यात्मीक जिस क्षेत्र मे भी दृष्टि डाले उसी मे यज्ञ की महत्वपूर्ण भुमिका दृष्टिगोचर होती है.यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य मिथिलेश सिंह,ई० विकाश सिंह,बिटू सिंह,बण्टी सिंह,सुमित कुमार सहित र्दजनो सदस्यो की भुमिका सराहनीय एंव प्रशंसनीय रही जो यज्ञ स्थल पर आने वाले श्रद्धालु भक्तो को किसी तरह की परेशानी न हो का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवस्था मे जी जान से जुटे रहे.


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा