मशरक (सारण)- केन्द्रीय विद्यालय में सीबीएसई 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू की गई। केन्द्रीय विद्यालय में टोटल 469 विधार्थियों का सेंटर पड़ा है जिसमें 10 वी के 296 और 12 वी के 173 छात्र है। गुरुवार की सुबह 9:30 बजे छात्रों को हॉल में प्रवेश कराया गया। परीक्षा 9:45 बजे समय से शुरू हुई। विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर ही प्रवेश के पूर्व छात्र छात्राओं का पुरूष व महिला वीक्षकों द्वारा बॉडी सर्च किया गया। परीक्षार्थियों को हॉल में स्कूल आईडी एवं एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार के कागज, पर्ची, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नही दी गई। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की उनके यहां सीबीएसई के एग्जाम में कुल 469 परीक्षार्थियों का सेंटर पड़ा है। विद्यालय में पिछले तीन साल से सीबीएसई बोर्ड का सेंटर पड़ रहा है। आज की परीक्षा में 149 परीक्षार्थी की उपस्थिति होनी थी जिसमें 6 अनुपस्थित रहे। परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया जा रहा है। परीक्षा केन्द्र पर सुखदेव सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपरा के छात्र शामिल हुए।


More Stories
सोनपुर आयोजन क्षेत्र प्राधिकार का डीएम ने की बैठक, अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में होगा फैलाव
डीएम ने की साप्ताहिक समन्वय बैठक, दिये कई निर्देश
10 मई को होगा राष्ट्रीय लोकअदालत का आयोजन