राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। अवतार नगर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव से एक नवविवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता नवल खुशबू कुमारी ने अवतार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अपने पति चंदन राय,सांस आशा देवी,देवर राजेश कुमार और ननद रिंकू कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में खुशबू कुमारी ने बताया है कि मेरी शादी के बाद से ही मेरे ससुराल वालों द्वारा पचास हजार रुपया दहेज में मांग किया जाने लगा। नहीं मिलने की स्थिति में मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित भी किया जाता था। जब उन्हें लगा कि दहेज का पैसा नहीं मिलेगा तो सभी लोग मिलकर मुझे मारपीट करने लगे। जब मैं शोर मचाना शुरू की तो मेरी शादी के अगुआ सोनू कुमार राय मुझे बचाने आये तो उनको भी लाठी-डंडा व रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया । उसके बाद मेरे जेवर, कपड़े सब छीनकर धक्का देकर घर से भगा दिया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव