- ग्रामीणों को समझाने के लिए पदाधिकारियों को जाना पड़ा डोर टु डोर
राष्ट्रनायक न्यूज।
डोरीगंज (सारण)। कोरोना वायरस से लड़ाई में भले ही टीकाकरण एक अहम हथियार माना जा रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में फैले अफवाहों व भ्रांतियों के कारण इस अभियान का असर, बेअसर साबित होता दिखाई पड़ रहा है। आलम ऐसा कि आम लोगो के दिमाग मे घर कर चूकी कई अलग अलग तरह की भ्रातियां इस अभियान की सफलता मे बड़ा पेंच साबित हो रही है। जिसे लेकर पंचायत प्रतिनिधियो के साथ मुखिया के साथ कई सरपंच प्रतिनिधि भी इन भ्रातियो के शिकार है जिसके कारण यह अभियान आज भी अपने निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे है। शुक्रवार को सदर प्रखंड स्थित शेरपुर कन्या मध्य विद्यालय व पंचायत भवन शेरपुर, अर्जून सिह मध्य विद्यालय विष्णुपुरा , रामधारी सिह दिनकर पुस्तकालय खलपुरा तथा आयुर्वेद कालेज तेलपा समेत कुल सात टीकाकरण शिविर केन्द्र बनाए गए थे।जहाँ वैक्सीनेशन के लिए पहुचने वाले लोगो की संख्या काफी असंतोष जनक रही कई केन्द्रो पर सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के बीच 21 से 30 लोगो का ही वैक्सीनेशन हो पाया था। जिसे लेकर स्वास्थय कर्मियो व नोडल पदाधिकारी के साथ आशा कार्यकर्ता व बीएलओ आदि पदाधिकारियों को सेन्टर गांवो मे डोर टू डोर विजिट कर,लोगो को मोटिवेट भी करना पड़ा। जिसकी मानिटरिंग मे सदर एसडीओ अरूण कुमार के साथ सदर बीडियो भी गांवो मे डोर टू डोर विजिट कर, वैक्सीनेशन के लिए लोगो को मोटिवेट करते हुए नजर आए। इस दौरान शेरपुर गंज स्थित गंगा नदी किनारे एक स्थान पर एकत्रित कुछ ग्रामीणो की भ्रातियां दूर करने के लिए सदर एसडीओ ने खुद का भी उदाहरण प्रस्तुत कर दिया। उन्होने बताया कि यदि मै वैक्सीनेशन नहीं कराया होता तो आज आप लोगों के बीच भी नहीं होता इसलिए अफवाहो से दूर रहे और निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराए। इस दौरान सदर एसडीओ से टीकाकरण के बाद कई लोगो ने फीवर होने की भी बाते कही जिसपर उन्होने चिकित्सक के परामर्शानुसार पैरासिटामोल या अन्य दवाईयां लेने की बात कही। वही एसडीओ ने कहा कि इसे लेकर घबड़ाने जैसी भी कोई बात नही दवाईयां लेने के बाद बुखार भी बिलकुल नार्मल हो जाएगा। वही इस संबंध मे सदर बीडियो आनंद कुमार विभूति ने बताया कि इन प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी एक -दो केन्द्रो को छोड़ बाकी सभी केन्द्रो पर निर्धारित लक्ष्य के अनुपात मे कुल 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूरा कर लिया गया कुल 320 लोगो को वैक्सीनेट किया गया। वही नोडल पदाधिकारी अमित नारायण ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए गावो में टीकाकरण तो शुरू हो गया है, परंतु गांव में लोगो की भागीदारी काफी कम रहती है, जो चिता का विषय है। हालांकि इस अभियान के शुरू होने के साथ ही गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों,आशा एंव आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव