राष्ट्रनायक नयूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 214 लोगों ने टीका लिया। वहीं 62 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया, जांच में सभी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। उक्त जानकारी देते हुए स्वस्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए टीका केंद्र पर शनिवार को 45+ के लिए प्रखंड में चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान बूथ लेवल टीकाकरण के तहत 157 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं प्राथमिक विद्यालय रामकोला व कन्या मध्य विद्यालय तरैया में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर 18-44 वर्ष वर्ग के 57 व्यक्तियों ने टीका लिया। इधर रेफरल अस्पताल में 62 लोगों ने रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 का जांच करवाया। जिसमें सभी के सभी रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि 18+ वर्ग के लोग टीका लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जबकि 45+ के लोग नहीं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका बिल्कुल सुरक्षित है। किसी तरह की अफवाह में नहीं पड़ना हैं। इससे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसे निश्चित रूप से सभी को लगवा लेना चाहिए। उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करें और लोगों को अवश्य टीका दिलवाएं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव