राष्ट्रनायक नयूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीकाकरण को ही एक मात्र विकल्प के रुप में देखा जा रहा है। इसके शत-प्रतिशत सफलता हेतु प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। एकमा प्रखंड के वरीय अधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजू कुमार व बीडीओ डॉ. कुन्दन द्वारा शनिवार को बनपुरा पंचायत के विभिन्न गांवों में घर-घर जा कर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराने के लिए आम नागरिकों हे सीधा संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान बनपुरा पंचायत के बड़की घुरापाली के मुस्लिम टोला, महादलित टोला, देवपुरा महादलित टोला, टेसुआर महादलित टोला व अतरसन पंचायत के चपरईठा महादलित टोला आदि में आमजन को जागरूक डीपीआरओ राजू कुमार व बीडीओ डॉ. कुन्दन द्वारा लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए जगाकरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि चयनित टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक व 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को निरंतर टीकाकरण हो रहा है। अधिकारियों ने आम नागरिकों से संपर्क व संवाद के दौरान बताया कि स्वयं टीका की दोनों डोज लेने के बाद भी वे स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं। वहीं इस अभियान की सफलता को लेकर आयोजित इस जागरूकता अभियान में डीपीआरओ राजू कुमार, बीडीओ डॉ. कुन्दन के अलावा प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी, बीएचएम राजू कुमार, प्रतिरक्षण प्रभारी विनोद चौधरी आदि का सराहनीय भूमिका निभायी। उधर एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी व रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभाकर कुमार भारती आदि ने भी पुलिस बल के साथ टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया। वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी गांवों में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करते नजर आए।
अफवाहों पर ध्यान न देकर टीका लें: डॉक्टर्स
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार व कोविड नोडल पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार तिवारी ने लोगो से कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। स्वास्थ्य कर्मियों की बातों पर अमल करें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड-19 टीकाकरण कराएं। इस अभियान में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित कर समाज और गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव