राष्ट्रनायक नयूज।
बनियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवलिया गाव में सन्दिग्ध अवस्था मे स्कार्पियो में आध दर्जन बकडे को ले जा रही स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं चालक वाहन छोड़कर फरार बताया गया है। जिस मामले में पुलिस जब्त वाहन को थाना लाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि भटवलिया से एक स्कॉर्पियो तथा उसमें लदे छह बकड़े को बरामद कर लिया है। बकड़ों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस सूचना के सत्यापन के लिए भटवलिया पहुंची थी। पुलिस की आने की भनक मिलते ही चालक व तस्कर स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गए थे। बीच सड़क पर स्कॉर्पियो तथा उसमें लदे छह बकड़े को पुलिस बरामाद कर थाने लाई। बताया जाता है कि बकड़ो के मुंह पर कपड़े बांध स्कॉर्पियो में लादा गया था। ताकि बकड़ो का आवाज बाहर न निकले। कुछ लोगों ने संदिग्ध स्थिति में चालक को भी देखा था। इधर बकड़ो की मुंह बंधे देख लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी थी। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बरामद स्कॉर्पियो पटना का है। अज्ञात चालक व तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्कॉर्पियो चालक के विषय में जानकारी जूटाने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव