पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बहरौली पंचायत के विभिन्न गांवों में पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने व महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। कोरोना संक्रमण के विस्तार को नियंत्रित करने की दिशा में जिला प्रशासन सजग व सतर्क है। बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें आंगनवाड़ी व सखी मंडल की दीदी भी अपना सहयोग दे रहे हैं। मौके पर मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में अपने साथ अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन लगाने की जरूरत है। इसको लेकर फैली भ्रांतियों से हर स्तर पर दूर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए वैक्सीन अतिआवश्यक है। जिन्होंने अपना पहला डोज ले लिया है वो अपना दूसरा डोज भी अवश्य ले। यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और जनहित में टीका लेना सभी के लिए आवश्यक है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव