बस के इंतजार में बेबस हो रहे हैं बिहारी मजदूर
गड़खा (सारण)- बिहार में कल करखाना नहीं होने के कारण लाखों लोग रोजी रोजगार तथा परिवार के पालन पोषण हेतु देश के विभिन्न राज्यों में मजदूरी करने चले गए। हर माह पैसा कमा कर भेजते भी थे, परंतु लॉक डाउन में दूसरे राज्य में जाना उनकी मजबूरी बनी हुई है। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के बाला नगर में वेल्डर हेल्पर और मजदूरी करने वाले 60 लोग फंसे हुए हैं। गड़खा थाना क्षेत्र के रसीदपुर निवासी विकास कुमार यादव आनंद कुमार यादव राजकुमार यादव सुमन यादव अरुण कुमार मढ़ौरा भालपुर के राकेश कुमार चंदन कुमार यादव समेत अन्य ने बताया कि घर आने के लिए बस का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अब तक बस नही आई,कुछ पता नहीं चल रहा है। काफी पहले ही मजदूरी से मिले पैसा समाप्त हो चुकी है। किसी तरह भोजन का जुगाड़ हो रहा है। धीरे-धीरे भोजन पर भी संकट मंडराने लगी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा