पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए प्रशासन ने बस कराया उपलब्ध
भेल्दी(सारण)। हरियाणा से पैदल चलकर अपने घर आ रहे दो दर्जन मजदूरों को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्थानीय प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन कैंप में रोक कर रख लिया गया।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से काफी बात की परंतु किसी ने उन्हें लाने में भूमिका नहीं निभाई,सूचना मिलने पर समाजसेवी अमनौर विधानसभा के प्रत्याशी पूनम राय ने सहारनपुर के जिला पदाधिकारी से बात कर बस उससे उन्हें घर भेजने का आग्रह किया। सहारनपुर प्रशासन ने सभी मजदूरों को बस से बुला रही है।ये लोग सात दिनों से वहां फँसे हुए थे।वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में फंसे छपरा अमनौर और आरा जिला के 175 प्रवासियों को घर बुलाने के लिए सभी की सूची खंडवा जिला प्रशासन को पूनम राय द्वारा भेजी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा