कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव को मारपीट कर किया घायल, फायरिंग
भेल्दी(सारण)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल सचिव अवधेश राय को कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट के क्रम में हवाई फायरिंग भी की गई। इस संबंध में कटसा गांव निवासी हरिवंश राय के पुत्र अवधेश कुमार ने भेल्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें मदारपुर गांव के हरेश राय मिथिलेश राय विरालाल राय संजीत राय राय राजेश कुमार भोला कुमार रंजन कुमार समेत 10-12 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाते हुए कहा कि सभी लोग हमारे खेत पर आए और गाली गलौज करने लगे मना करने पर लाठी डंडा तलवार फरसा और लोहे का रड से मारपीट करने लगे,हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे।भागने के क्रम में गले से सोने के सिकड़ी,खेत में खड़ी साइकिल भी ले भाग गए।इस दौरान भयभीत करने के उद्देश्य से देशी कट्टा से हवाई फायरिंग भी की गई।विपक्षी लोगों के गलत कार्यो का विरोध करने के कारण घटना को अंजाम दी गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा