राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा बाजार के छपरा रोड में पेट्रोल पंप के समीप रविवार को एक अनियंत्रित डम्पर ने ठोकर मार कर महिला को कुचल दिया जिसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उसका भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसका इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम किया पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के काफी समझाने बुझाने के बाद जाम हटी व आवागमन शुरू हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्वर्गीय जनार्दन राय की 45 वर्षीय पत्नी राजवन्ति देवी अपने ससुराल सुल्तानपुर से मायके गड़खा थाना के फेरूसा फुलवरिया जा रही थी। गड़खा में वाहन से उतर कर पैदल ही मायके जा रही थी। तभी गड़खा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया।महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ,जबकि उसके साथ भतीजा विनोद कुमार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा जिसे काफी चोट लगी। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास की सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई और सड़क पर जाम कर मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता एवं चालक पर चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। मौत के बाद पुत्र विशाल कुमार राय लालू कुमार राय पुत्री रेखा देवी अर्चना कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दे कि मृतिका के पति जनार्दन राय का मौत 14 वर्ष पहले ही हो चुका है। जाम की सूचना मिलने के बाद गड़खा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं गड़खा मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता सुल्तानपुर मुखिया प्रेम राय सरपंच सुरेश पाण्डेय पैक्स अध्यक्ष राकेश राय उप सरपंच बबीता देवी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।पुनः आवागमन शुरू हुआ। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा