संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनामक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बीडीओ की पहल पर कराह पंचायत के इब्राहिमपुर नट टोला के लोग अंततः कोरोना वैक्सिनेशन के लिये राजी हो गए।मालूम हो कि गत दिनों अफवाहों को लेकर नट टोला के लोगों ने टीकाकरण से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर टीकाकरण के लिये पहुँची टीम को बैरंग लौटना पड़ा था।जिसकी सूचना पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, सीडीपीओ रेणु कुमारी, पंचायत सचिव उमेश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शनिवार को उक्त टोले में लोगों को समझाने-बुझाने पहुँचे थे। जहाँ बीडीओ एवं अन्य कर्मियो के काफी समझाने- बुझाने पर बस्ती के लोग टीकाकरण के लिये राजी हुए। बताया जाता है कि उक्त टोले में तीन सौ से अधिक की आबादी रहती है।जो अब तक टीकाकरण से वंचित थी।बीडीओ श्री सिंह ने सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है।जिसका कोई दुष्प्रभाव नही है।ऐसे में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग अपनी बारी आने पर निश्चित रूप से टीकाकरण कराए। तभी कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है।लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रख अलग- अलग चिन्हित स्थलों पर केंद्र बनाकर प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य जारी है। जिसमे सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले तथा स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण के लिये जागरूक करे।
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2022/08/yashoraj-infosys-Best-Web-design-company-in-patna-1.png)
![](https://rashtranayaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-26-at-12.14.50-PM.jpeg)
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव