नई दिल्ली, (एजेंसी)। इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिजाबेथ ने शुक्रवार को ईडन प्रोजेक्ट के बिग लंच इवेंट में जो किया उसे देख सब ठहाके लगाकर हंस पड़े। दरअसल, यहां महारानी ने केक काटने के लिए किसी चाकू नहीं बल्की तलवार का इस्तेमाल किया। महारानी को ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके। इवेंट का ये जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कोई महारानी से कहता है कि चाकू रखा है यहां, इसपर महारानी कहती है ‘मुझे पता है, मुझे कुछ असामान्य करना है’। इसके बाद लोग हंस पड़ते हैं और तालियां बजाने लगते हैं।
महारानी एलिजाबेथ के मजाकिया अंदाज से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में महारानी एलिजाबेथ ने ‘ग्रुप आॅफ सेवन’ या जी7 के नेताओं के लिए एक रिसेप्शन का आयोजन किया। इस दौरान सभी नेताओं और महारानी एलिजाबेथ ने एक संयुक्त फोटो खिंचवाई। तस्वीर लेने से पहले महारानी एलिजाबेथ ने जी7 के नेताओं से कहा कि आप लोगों को ऐसा दिखना चाहिए कि आप लोग यहां का आनंद उठा रहे हैं। इसके बाद सभी नेता ठहाके लगाकर हंसने लगे।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के कॉर्नवाल में शुक्रवार से तीन दिवसीय जी7 सम्मेलन का आगाज हुआ। महारानी एलिजाबेथ के साथ ब्रिटिश शाही परिवार के कई वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे। प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कमिला के अलावा प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट भी मौजूद रहीं। अप्रैल में प्रिंस फिलिप के दुखद निधन के बाद शाही परिवार का ये पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। महारानी एलिजाबेथ द्वारा इस रिसेप्शन का आयोजन ईडन प्रोजेक्ट में किया गया। इस जगह पर विशिष्ट बुलबुले वाले घर हैं, जिसमें पौधों की हजारों किस्में मौजूद हैं।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व