कोरोना कहर: बिहार में तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 130 नए केस के साथ 879 हुई मरीजों की संख्या
पटना। काेरोना वायरस यानी कोविड-19 को लेकर लागू किये गये लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है। बिहार में आ रहे प्रवासी लोगों में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आ रहा है। मंगलवार को बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड 130 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 879 हो गई है। अब बिहार का कोई भी जिला इस महामारी से अछूता नहीं रहा। साथ ही कोरोना वायरस ने बिहार के जमुई जिले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो आंकड़े मिले वह काफी भयावह थे। दरअसल कोरोना ने पटना समेत अन्य जिलों के ग्रामीण इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। पटना की बात करें तो पटना जिला में इस बीमारी ने पंडारक, बाढ़, पालीगंज जैसे ग्रामीण इलाकों में अपनी दस्तक दी है तो वहीं जहानाबाद जिले में भी एक साथ रिकॉर्ड 15 नए मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है।
जाने किस जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिले
बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 130 मामले सामने आए, जो कि राज्य में एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि पटना में 18, खगड़िया और जहानाबाद में 16-16, पश्चिम चंपारण में 14 , रोहतास में 13, नालंदा में 12, बेगूसराय में 9, मधुबनी में 4, मुजफ्फरपुर में 3, दरभंगा, गोपालगंज, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा और समस्तीपुर में 2-2, सुपौल, बांका, सारण, पूर्णिया, भागलपुर, सीवान, कटिहार, भोजपुर, अरवल, सारण, मुंगेर, लखीसराय और जमुई में 1-1 नए मामले सामने आए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा