पांच बार लगे कृषि यांत्रीकरण में 639 किसानों ने 1.12 करोड़ के खरीदे यंत्र
जेडीए ने कहा- कृषि यांत्रीकरण को बढ़ावा देने में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले किसान सलाहकारों पर होगी कार्रवाई
छपरा(सारण)। जिले में आधुनिक तकनिक एवं यंत्रों के माध्यम से खेती को बढ़ावा देने को लेकर शहर के बाजार समिति स्थिति किसान भवन परिसर में पांचवी बार दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया है। जिसका समापन प्रमंडलीय ज्वाइंट डायरेक्टर बिजेन्द्र चौधरी ने किया। किसान भवन परिसर में पांचवी बार आयोजित यांत्रीकरण मेला में जिले के करीब 639 किसानों ने करीब एक करोड़ 12 लाख के यंत्रों की खरीदारी की है। जबकि विभाग ने यांत्रीकरण को बढ़ावा देने को लेकर 5.99 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है। परंतु आश्चर्य की बात है जिलास्तर पर पांच बार आयोजित किये गये यांत्रीकरण मेला में उपलब्धी काफी कम हुआ है। इस पर कृषि विभाग के प्रमंडलीय ज्वाइंट डायरेक्टर बिजेन्द्र चौधरी ने नाराजगी व्यक्त किया है। उन्होंने सभी पंचायतों के किसान सलाहकरों एवं समन्वयकों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बदार्श्त नहीं किया जाएगा। यांत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किया गया है, परंतु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसान सलाहकार अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहे है, अगर कोई भी किसान सलाहकार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जेडीए ने पंचायत वार किसान सलाहकारों एवं समन्वयकों के कार्यो की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। कहा कि जिस पंचायत के सलाहकार एवं समन्वयकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, उनकों बखार्श्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जेडीए ने कहा कि किसानों के लिए चलाये जा रहे योजनाओं को गांव के वास्तविक किसानों को हर हाल में लाभ मिलना चाहिए। जिले में अधिक से अधिक किसानों से आधुनिक व नये कृषि यंत्रों के माध्यम से खेती करावें। ताकि कम भूमि में खेती कर अधिक उपज किया जा सके तथा उनके आय में वृद्धि सके। जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने सभी किसान सलाहकरों एवं समन्वयकों को हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं पहूंचाने वाले कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नये कृषि तकनीक व आधुनिक यंत्रों से कम भूमि में खेती कर अधिक उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसको लेकर डीएओ ने जिले के सभी किसान सलाहकार व समन्वयकों को अधिक से अधिक यंत्रों को किसानों से खरीदारी कराने का निर्देश दिया है। कृषि समन्वयक दीपक कुमार ने केंद्र पर आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संयोग लाभुकों के पहचान के विषय में एवं किसानों के हित में चलाई जा रही अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं अधिक से अधिक संयोग लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने का सुझाव दिया। सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण संजय कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे सुपर सीडर, स्ट्रा बेलर, रोटरी मल्चर, रीपर बाईडर, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर कुल राशि का 15% राशि खर्च किया जाना है।
यंत्रिकरण मेला में 16 लगाए गए थे स्टॉल
मेला में किसानों द्वारा यंत्रों की खरीददारी के लिए 16 स्टॉल लगाया गया था। जिसमें आधुनिक तकनीक के कृषि यंत्र रखे गए थे। इसके अलावे कृषि यंत्रों के उपयोग करने व इससे होने वाले फायदें के बारे में किसानों को बताया जा रहा था।
एक माह में नहीं की खरीददारी तो परमिट की समाप्त हो जाएगी वैधता
कृषि यंत्रों की खरीददारी के लिए किसानों को विभाग द्वारा परमिट भी दिया गया है। जिसके आधार पर किसान यंत्र की खरीददारी कर सकते है। जिसकी वैधता भी निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार परमिट की वैधता एक माह के लिए वैध है। परमिट की वैधता समाप्त होने के बाद किसान यंत्र खरीददारी नहीं कर सकते है।
मेला में यंत्रों की खरीदारी को ले 5242 किसानों को दिया गया था परमिट
कृषि यांत्रीकरण में मेला में यंत्रों की खरीदारी करने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से करीब 5242 किसानों को परमिट निर्गत किया गया था। ताकि किसान मेला में आकर अनुदानित दर पर यंत्रों की खरीदारी कर सके। परंतु इस बार भी किसानों ने यंत्रों की खरीदारी में अपेक्षाकृत कम रूची दिखाये है। ऐसे में कृषि विभाग के पदाधिकारी पंचायतों में कार्यतर किसान सलाहकरों को किसानों को आधुनिक यंत्रों के माध्यम से खेती के फायदों में बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का निर्देश दिया है। ताकि किसान यंत्रों की खरीदारी कर सके।
यांत्रिकरण मेला में ये पदाधिकारी थे उपस्थित
शहर के बाजार समिति स्थित किसान मेला में जिला कृषि पदाधिकारी सह उप निदेशक प्रक्षेत्र जय रामपाल, क्षेत्रीय परियोजना निदेशक, आत्मा सारण, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण स प्रभारी नीति जांच प्रयोगशाला संजय कुमार, सहायक निदेशक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक मांझी, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ जितेंद्र चंदोला, समन्व्यक दीपक कुमार सिंह, अनिरूद्ध सिंह, मिथून कुमार, बीटीम अर्जून राम सहित जिले के सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार उपस्थित थे।
किसानों ने इन यंत्रों की खरीदारी
कृषि यंत्रीकरण मेला में किसानों ने 3 चाराकल, 7 रोटावेटर, 13 स्प्रेयर, 35 पम्पसेट, एक कल्टीवेटर, दो रिपरबाइन्डर, दो सुपर सीडर सहित कई यंत्रों की खरीदारी की हैं।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण