बनियापुर (सारण)- महाशिवरात्रि को लेकर गुरुवार से ही माहौल भक्तिमय बना हुआ है।इस अवसर पर कन्हौली संग्राम स्थित मंशापूर्ण बुढ़िया माई के परिसर में स्थानीय लोगो के सहयोग से रविवार को 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम सह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दशक पूर्व से ही प्रति वर्ष महाशिवरात्रि से एक दिन पहले मंदिर प्रांगण में जन सहयोग से अष्टयाम का आयोजन किया जाता रहा है।इधर भक्तो द्वारा भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण को लेकर शिवालयों का भी रंग-रोदन कर भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।साथ ही गुरुवार को प्रदोष होने को लेकर दर्जनों भक्तों ने अपने घर पर पार्थिईश्वर(गीली मिट्टी से )महादेव को स्थापित कर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की।वही बाजारों में भी चहल-पहल आम दिनों के मुक़ाबले बढ़ गई है।पर्व के दौरान उपवास रहने वाले लोगो ने फलों की दुकान पर पहुँच सेब,केला,बैर,कोण(अलुआ),रामदाना आदि की खूब खरीददारी की गई।जिससे फल विक्रेता भी काफी उत्साहित दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा