सैकड़ो श्रद्धालुओ ने लिया हिस्सा, जनप्रतिनिधि भी थे मौजूद
दरियापुर(सारण)- प्रखण्ड क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव स्थित ऐतिहासिक शिवमंदिर पर महाशिवरात्री के अवसर पर आयोजित अखण्ड अष्टयाम को लेकर कलशयात्रा निकाली गयी।जिसमे सैकड़ो महिला-पुरुष श्रद्धालुओ ने भाग लिया।उक्त यात्रा शिवमंदिर से प्रारम्भ होकर डेरनी होते हुए विश्वम्भरपुर स्थित मही नदी के संगम स्थल से जलभरी कर पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुआ।यात्रा में बैंड बाजा,घोड़ा आदि भी आकर्षण का केंद्र रहा।वही ककरहट गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ का स्थापना को लेकर भी कलशयात्रा निकाली गई थी।जिससे संगम स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी थी।इस यात्रा में सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा,मुखिया प्रतिनिधि अनिल पांडेय,मुखिया साधु राय, डॉ के एन सिंह,लालबाबू श्रीवास्तव,अम्बिका पंडित,बैजनाथ पंडित,पवन सिंह, संतोष सिंह,सोनू सिंह,पंकज सिंह समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।वही डेरनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई थी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण