नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के यादवपुर गांव निवासी रौशन मांझी को सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से आज 4 लाख का स्वीकृति पत्र मिला ज्ञात हो की रौशन मांझी पिता मिथलेश मांझी ग्राम यादवपुर पंचायत नाथ छपरा निवासी की मौत साँप काटने से मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय पवन मांझी संजय सिंह चंदन सिंह भुलन जी ने संसद राजीव प्रताप रूडी जी से मिल कर परिजन को सहायता दिलाने की मांग की थी जिसके बाद रुडी जी पहल करते हुए सारण जिला अधिकारी आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव पर्त्य अमृत से बात कर सहायता राशि दिलाने की बात की जिसके बाद आज पैसा स्वीकृति होने के सांसद रुडी जी के निर्देश पर भाजपा पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह ने एक टीम के साथ जाकर स्वीकृति पत्र प्रदान किया जिसमें जितेन्द्र गिरी शैलेश दास डॉ सत्येन्द्र सुमन वीरेन्द्र राय सहित महिलाएं लोग भी उपस्थित रहे वही पहुँचे लोगो ने करौना महामारी से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया उसके बाद सांसद रुडी जी परिजन से फोन पर भी बात की इसके अलावा राजेश कुमार कुंदन कुमार आदि का भी पैसा स्वीकृति हुआ इस कार्य के लिए ग्रामीण ने संसद रुडी जी को धन्यवाद दिया
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव